पिछोला पैंथर्स और पैलेस नाइट्स ने जीते आरंभिक मैच

– उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 का उदघाटन
उदयपुर। एमवीपी इवेन्ट्स प्रा. लि. की ओर से शहर में पहली बार नॉन प्रोफेशनल्स के लिये 13 दिवसीय उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के तहत मंगलवार को शिकारबाड़ी में मैच शुरू हुए। शहरवासियों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह रहा।
इवेन्ट्स के प्रतीक परिहार ने बताया कि लीग के पहले दिन खेले गए पहले  मैच में पिछोला पैंथर्स ने महाराणा किंग्स को 22 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछोला पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। पिछोला पैंथर्स की ओर से श्रेय रावल ने 29 गेंदों में 440रन बनाए और रिंकू  ने 20 रनों का योगदान दिया। महाराणा किंग्स की ओर से चित्रा भानू  ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में महाराणा किंग्स ने 19.5 ओवर में 141 ही बना पाई। महाराणा किंग्स की ओर से चिराग कुमावत ने 25 रन का योगदान दिया। पिछोला पैंथर्स  की ओर से देवेंद्र ने तीन विकेट प्राप्त किये। पिछोला पैंथर्स के श्रेय रावल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इवेंट के अनिरुद्ध साँखला ने बताया कि दूसरे मैच में पैलेस नाइट्स ने हल्दीघाटी योद्धाज़ को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्दीघाटी योद्धाज़ ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर बनाया। हल्दीघाटी योद्धाज़ की ओर से सम्रादित्या सिंह ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए और नरेंद्र चनाल ने 29 रनों का योगदान दिया। पैलेस नाइट्स की ओर से  आकाश और युवराज रील ने 3 विकेट हासिल किया। जवाब में पैलेस नाइट्स ने 19.2 ओवर में जीत दर्ज की। पैलेस नाइट्स की ओर से सोनू सिंह चौहान ने 44, किंचित नागर 39 और युवराज सिंह राणावत ने 31 रन का योगदान दिया। हल्दीघाटी योद्धाज़ की ओर से समर आदित्य और राजू माली ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। पैलेस नाइट्स  के आकाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य प्रायोजक वन्डर सीमेन्ट एवं सह प्रायोजक आदित्य रियल एस्टेट है। मैचों का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। उदघाटन समारोह में वंडर सीमेंट्स के ज़ैद खान, आदित्य रियल एस्टेट के शैतान सिंह झाला, यदुराजसिंह कृष्णावत, मयूर मेहता, अंकित कोठारी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!