53 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र किए जारी
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी शिविरो की कड़ी मैं कुंभलगढ़ में चिकित्सालय परिसर के पास सिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड स्तर पर सर्वाधिक व्यक्तियों की पेंशन का सत्यापन जिले में सबसे कम पाया गया इस पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने समस्त ग्राम विकास अधिकारीयो को निर्देशित किया कि आगामी 3 दिवस में सभी व्यक्तियों का पेंशन भौतिक सत्यापन करवाकर उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ को निर्देश प्रदान किये ।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ ने शिविर मे व्यक्तिगत् रूप से रुचि लेते हुए ई मित्र पर इंटरनेट की समस्या के चलते हुए भी मोबाइल हॉट स्पॉट का उपयोग कर कार्यो का मोके पर संपादन करवाया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान डॉक्टरो की टीम के कार्यो से काफी प्रभावित हुए एवं उपखण्ड अधिकारी के साथ उनकी टेबल तक जाकर उनको प्रोत्साहित किया।
ब्लाॅक स्तरीय जन कल्याणकारी शिविर के तहत दिव्यांगजन रजिस्ट्रेशन 49, जनाधार सुधारीकरण 18,पेंशनरर्स सत्यापन 145,विकलांग स्टेटस चेक करना 45, आधार नामांकन 14, चिरंजीवी योजना 64, ईकेवाईसी 120,डिसएबेलिटी 52, अंग उपकरण रजिस्ट्रेशन 18, पालनहार सत्यापन 29,आरएसआर टीसी 2, अपील पंजीयन 1 हुआ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जय प्रकाश जी की उपस्थिति एवं शिविर मे उनकी सेवाएं सराहनीय रही।
शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आम जरूरत मंद को लाभान्वित किया गया।
शिविर में विकास अधिकारी ख्यालीलाल लौहार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी सहित ग्राम पंचायत स्तर से सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर सक्सेना का रेलमगरा दौरा – राजकीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना मंगलवार को रेलमगरा के दौरे पर रहे। उन्होंने सामुदायिक भवन पीपली डोरियाना में जन सुनवाई की तथा लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पीपली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर बालकों से संवाद किया तथा शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्ययन के संबंध में विद्यार्थियों से सवाल जवाब कर फीडबैक लिया।