उदयपुर, 24 मई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा ‘राजदीप’ और सहयोगी खुशवंत सिंह सरदलिया ने प्रतिभागियों को फोटोग्राफी के बारे में विस्तार से समझाया। अंतिम दिन शुक्रवार को ऑन द स्पॉट केंडिड फोटो शूट के बारे में बताया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने अपने चार दिवसीय कार्यशाला के अनुभव साझा किए। अंत में सभी प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए। समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी पवन अमरावत, प्रभारी हेमंत मेहता एवं केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया।
फोटोग्राफी कार्यशाला का समापन
