सूचना केंद्र में आयोजित होगी फ़ोटो प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी

संविधान दिवस 26 नवंबर
उदयपुर, 25 नवंबर। संविधान अंगीकृत होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चेतक सर्कल स्थित सूचना केंद्र में फोटो प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सूचना केंद्र के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने बताया कि दोपहर एक बजे सूचना केंद्र सभागार में आयोजित होने वाली संगोष्ठी के मुख्य वक्ता इतिहासकार एवं प्रताप गौरव केंद्र शोधपीठ के निदेशक डॉ विवेक भटनागर होंगे वही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गीतेशश्री मालवीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संविधान के निर्माण के समय की ऐतिहासिक फ़ोटो प्रदर्शनी अवलोकन हेतु सूचना केंद्र सभागार आमजन हेतु प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक खुला रहेगा।

आधार नामांकन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
उदयपुर, 25 नवम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने सोमवार को जिले की गिर्वा ब्लॉेक की 3 ग्राम पंचायतों देवाली ग्रामीण, तीतरड़ी एवं सविना ग्रामीण में संचालित आधार नामांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों आधार नामांकन केन्द्रों पर आधार नामांकन निःशुल्क होने का बैनर, आधार सेवा शुल्क सूची चस्पा पाई गई। आधार केन्द्र संचालक द्वारा आमजन को आधार संबंधित कार्य हेतु पावती/ रसीद दिया जाना पाया गया। सुश्री अग्रवाल ने आधार नामांकन केन्द्रों पर उपस्थित आमजन से आधार ऑपरेटर द्वारा दी जा रही आधार सेवाओं के बारे में जानकारी ली। आमजन ने बताया कि आधार ऑपरेटर द्वारा आधार संबंधित सेवाओं के लिए नियमानुसार शुल्क ही लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय निगम योजना के संबंध में जागरूकता शिविर मंगलवार को
उदयपुर, 25 नवंबर। राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत एनबीसीएफडीसी वित्त विकास निगम, नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर की ओर से नगर निगम प्रांगण में मंगलवार 26 नवंबर को जागरूकता शिविर किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन करवाए जाएंगे।
निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिये राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत् आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। पात्र आवेदक जागरूकता शिविर का लाभ उठा सकते है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नही हो। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के आवेदन किये जा सकेंगे। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।

सर्दी में पशुओं की उचित देखभाल विषय पर हुई चर्चा
उदयपुर, 25 नवम्बर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में सर्दी में पशुओं की उचित देखभाल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने पशुपालकों को आह्वान किया कि इस मौसम में पशुओं के आहार पर विशेष ध्यान देकर आहार में ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन्स, वसा आदि पोषक तत्वों का होना सुनिश्चत करें।  छंगाणी ने बताया कि सर्दियों में पशुओं को केवल हरा चारा उपलब्ध कराने से अपच एवं आफरे की समस्या आ सकती हैं। इससे बचने के लिये हरे चारे के साथ सूखा चारा मिलाकर पशुओं को खिलाना चाहियें। संस्थान की वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. पदम मील ने पशुओं को सीधी ठण्डी हवाओं से बचाने की बात कही। डॉ. सुरेश शर्मा ने भी उपयोगी सुझाव दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!