फूल फाग रसिया महोत्सव का आयोजन होगा अशोका पैलेस

श्री विट्ठलेशमंडल एवम कुमावत कीर्तनकार भक्त मंडल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान रविवार 31 मार्च को सायं 4 बजे से
फूलफाग रसिया का आयोजन अशोका पैलेस शोभागपुरा जुडियो शोरूम के पीछे किया जा रहा है । श्री विट्ठलेश मंडल व कुमावत कीर्तनकार भक्त मंडल मुख्य मनोरथी होंगे । मुख्य अतिथि द्वितीय पीठ श्री विट्ठलनाथ जी मन्दिर के वल्लभकूल वैष्णवाचार्य श्री वागधीश जी महाराज श्री होंगे । रसिया गाने वाले नाथद्वारा से आवेंगे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!