उदयपुर, 12 मार्च। नारायण सेवा संस्थान में बुधवार की शाम फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह उल्लास से मनाया गया। संस्थान-संस्थापक कैलाश ‘ मानव’ ने प्रभु श्रीहरि के चरणों में गुलाल समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान सहसंस्थापिका कमला देवी,अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने साधक-साधिकाओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ रंग खेला। होली और फाग के गीतों पर साधक-साधिकाओं ने नृत्य कर समा बांध दिया।