उदयपुर, 11 अप्रैल। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय), उदयपुर के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मनीषा आमेटा को शिक्षा संकाय में पीएच.डी की उपाधि प्रदान की।
मनीषा आमेटा ने “दक्षिणी राजस्थान के जनजाति जिलों में शैक्षिक पर्यवेक्षण: प्रावधान, प्रक्रिया एवं समस्याएँ” विषय पर सहायक आचार्य डॉ. हरीश कुमार मेनारिया के निर्देशन में अपना शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
शोध में दक्षिणी राजस्थान के जनजातीय जिलों में शैक्षिक पर्यवेक्षण की वर्तमान व्यवस्था, कार्यप्रणाली और इससे संबंधित समस्याओं का गहन अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। यह शोध क्षेत्रीय शैक्षिक व्यवस्थाओं में सुधार की संभावनाओं को रेखांकित करता है और नीति-निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सन्दर्भ संदर्भ के रूप में सामने आता है।