उदयपुर, 12 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से उदयपुर शहर में बीमा अभियान 2022 के तहत राज्य कर्मचारियों का रिकॉर्ड अपडेट कर ऑनलाईन किया जा रहा है। जिसमें बीमा एवं प्रावधायी निधि की पास बुक एवं अंतिम बीमा घोषणा पत्र एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर 7 दिवस मंे अपलोड करना है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि उदयपुर शहर के जिन राज्य कर्मियों ने राज्य बीमा कटौती में निर्धारित स्लेब से अधिक कटौती करवाई है, उनको अपनी अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का अधिक घोषणा पत्र व एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर ई-बेग में 7 दिन के भीतर अपलोड करना होगा। इसके अभाव में कार्मिक की बढ़ी हुई प्रीमियम पर जोखिम वहन नहीं की जाएगी साथ ही अपने नॉमिनी की जांच कर विवरण अपडेट करना होगा। उन्होंने बताया कि नियत अवधि में दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर स्वयं कार्मिक व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उप निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि उदयपुर शहर के जिन राज्य कर्मियों ने राज्य बीमा कटौती में निर्धारित स्लेब से अधिक कटौती करवाई है, उनको अपनी अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का अधिक घोषणा पत्र व एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर ई-बेग में 7 दिन के भीतर अपलोड करना होगा। इसके अभाव में कार्मिक की बढ़ी हुई प्रीमियम पर जोखिम वहन नहीं की जाएगी साथ ही अपने नॉमिनी की जांच कर विवरण अपडेट करना होगा। उन्होंने बताया कि नियत अवधि में दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर स्वयं कार्मिक व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।
विशेष योग्यजन आयुक्त 22 दिसंबर से चार दिवसीय दौर पर
विभिन्न तहसीलों में जनसुनवाई कर सुनेंगे विशेष योग्यजन की परिवेदनाएं
उदयपुर, 12 दिसंबर। विशेष योग्यजन के राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 22 दिसंबर को सायं उदयपुर आएंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त 23 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से गोगुन्दा तहसील में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर एक बजे कोटड़ा तथा सायं 4 बजे झाड़ोल तहसील की जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 24 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे ऋषभदेव, दोपहर एक बजे खेरवाड़ा तथा सायं 4 बजे नयागांव तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे। 25 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे सेमारी, दोपहर एक बजे सराड़ा तथा सायं 4 बजे गिर्वा तहसील में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की परिवेदनाओं का नियमानुसार मौके पर ही समाधान करेंगे। उसके बाद विशेष योग्यजन आयुक्त राजसमन्द के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
विभिन्न तहसीलों में जनसुनवाई कर सुनेंगे विशेष योग्यजन की परिवेदनाएं
उदयपुर, 12 दिसंबर। विशेष योग्यजन के राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा 22 दिसंबर को सायं उदयपुर आएंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त 23 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से गोगुन्दा तहसील में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर एक बजे कोटड़ा तथा सायं 4 बजे झाड़ोल तहसील की जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 24 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे ऋषभदेव, दोपहर एक बजे खेरवाड़ा तथा सायं 4 बजे नयागांव तहसीलों में जनसुनवाई करेंगे। 25 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे सेमारी, दोपहर एक बजे सराड़ा तथा सायं 4 बजे गिर्वा तहसील में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की परिवेदनाओं का नियमानुसार मौके पर ही समाधान करेंगे। उसके बाद विशेष योग्यजन आयुक्त राजसमन्द के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
खाता धारकों के लिए नेफ्ट व ईसीएस की सेवा उपलब्ध
उदयपुर, 12 दिसंबर। डाक विभाग द्वारा अपने खाताधारकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डाकघर बचत बैंक खातों पर खाता धारकों के लिए नेफ्ट व ईसीएस की सेवा उपलब्ध की गई है। इस सुविधा के माध्यम से डाकघर खाताधारक किसी भी बैंक में राशि हस्तांतरित करा सकता है साथ ही डाकघर योजनाओं का ब्याज भी अन्य बैंक के खातों में प्राप्त कर सकता है। उदयपुर मंडल के प्रवर अधीक्षक किशोर कुमार बुनकर ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डाकघर खाते में अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी अपडेट कराने होंगे।
–000–
उदयपुर, 12 दिसंबर। डाक विभाग द्वारा अपने खाताधारकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डाकघर बचत बैंक खातों पर खाता धारकों के लिए नेफ्ट व ईसीएस की सेवा उपलब्ध की गई है। इस सुविधा के माध्यम से डाकघर खाताधारक किसी भी बैंक में राशि हस्तांतरित करा सकता है साथ ही डाकघर योजनाओं का ब्याज भी अन्य बैंक के खातों में प्राप्त कर सकता है। उदयपुर मंडल के प्रवर अधीक्षक किशोर कुमार बुनकर ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डाकघर खाते में अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी अपडेट कराने होंगे।
–000–
राजस्थान श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष आज उदयपुर में
उदयपुर, 12 दिसंबर। राजस्थान श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली 13 और 14 दिसंबर को उदयपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 15 दिसंबर को प्रातः 9 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त श्रम आयुक्त एवं मण्डल के सदस्य सचिव ने दी।
उदयपुर, 12 दिसंबर। राजस्थान श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली 13 और 14 दिसंबर को उदयपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 15 दिसंबर को प्रातः 9 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त श्रम आयुक्त एवं मण्डल के सदस्य सचिव ने दी।