पेंशनर समाज आज देगा एसडीएम को ज्ञापन

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,आठवें वेतन आयोग में पूर्व पेंशनरों को लाभ से वंचित करने के आक्रोश में उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को आज ज्ञापन दिया जाएगा। पेंशनर समाज उपखंड खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद व्यास के अनुसार भारत सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत प्रस्ताव में दिनांक 1-1 -2026 से पूर्व सेवानिवृत पेंशनधारियों को आठवें वेतन आयोग के संभावित लाभ से वंचित करने हेतु “पूर्व पेंशनर ” शब्द का उल्लेख एक पूर्व नियोजित क्षेत्र के रूप से किया गया है । इस संदर्भ में राजस्थान पेंशनर समाज के आह्वान पर एक सामूहिक ज्ञापन प्रधानमंत्री ,वित्त मंत्री भारत सरकार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा, संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के पेंशनर्स से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर अपने सम्मान एवं हक के लिए सहयोग प्रदान करें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!