पेंशनर समस्या समाधान शिविर आज

उदयपुर, 11 जून। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के उदयपुर कार्यालय में बुधवार 12 जून को प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक एक दिवसीय पेंशनर समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि शिविर में संभाग के समस्त जिलों के कोषाधिकारी एवं उप कोषाधिकारियों के साथ ही संभाग के समस्त जिलों के पेंशनर समाज के अध्यक्षों को पेंशनर की समस्याओं के समाधान के लिए आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में संभाग के सभी पेंशनर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

रंग लाई जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की पहल
कोटड़ा पंचायत समिति के चापा की नाल, जालोरा एवं राई गांव होंगे रोशन
विद्युतीकरण कार्य हेतु एक करोड़ 50 लाख रुपयों की स्वीकृति जारी

उदयपुर, 11 जून। दुर्गम क्षेत्र एवं वन विभाग की अनुमति ना मिलने के चलते बिजली की पहुंच से अब तक वंचित रहे कोटडा पंचायत समिति के तीन गांव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की पहल पर अब रोशन होंगे।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि कोटड़ा पंचायत समिति के गांव चापा की नाल, जालोरा एवं राई गांव में विद्युतीकरण कार्य हेतु  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा एक करोड़ 50 लख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। विद्युतीकरण होने से अब तक वंचित रहे तीनों राजस्व गांवों की आबादी लाभान्वित होगी। इसके लिए राशि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त हुई है।
खराड़ी ने बताया कि वन विभाग की अनुमति न होने के कारण उक्त गांव अब तक बिजली सुविधा से वंचित थे , वन विभाग से अनुमति मिलने के पश्चात जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को प्रेषित किया जहां से विद्युतीकरण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है।

रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा का प्रकल्प जारी
एमबी चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों की सुविधार्थ भेंट की 25 बेंच
उदयपुर, 11 जून। रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उदयपुर के तत्वावधान में वरिष्ठ सदस्य सुश्री प्रेमलता मेहता की प्रेरणा से उनकी सखी भामाशाह किरण शर्मा के सहयोग से महाराणा भूपाल चिकित्सालय को धातु निर्मित 25 बेंच मरीजों एवं परिजनों के बैठने की सुविधार्थ मुहैया कराई गई। इस अवसर पर आरएनटी प्रिंसिपल डॉ.विपिन माथुर, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. कुशल गहलोत, सुप्रीटेंडेंट डॉ. सुशीला खोईवाल एवं अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र भंसाली ने बताया कि मानव सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुवे यह शाखा 57 वर्षों से राजस्थान में हमेशा अपनी पहचान बनाए रखने में सेवा के नित नए आयाम स्थापित करती रही है। उदयपुर के कई भामाशाओ से संपर्क स्थापित कर अपने स्तर पर महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु आवश्यक सुविधाओ में अपना बहुमूल्य योगदान निरंतर प्रदान कर रही है।
आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर ने इंडियन रैड क्रॉस सोसाइटी के सभी आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के सदस्य अपने व्यवसाय अथवा पेशे के अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में सतत सेवाएं दे रहे हैं, निश्चित रूप से उनका स्थान अग्रणी है। मानद सचिव सुनील गांग के चिकित्सालय परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के जिक्र पर प्रिंसिपल डॉ. माथुर ने इस पर शीघ्र ही निर्णय लेकर अवगत कराने की बात कही। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी से कोषाध्यक्ष राकेश बापना, नवल सिंह खमेसरा, गणेश डागलिया, के.एस.नलवाया, सुभाष मेहता, आजीवन सदस्य प्रेमलता मेहता, डॉ. राजश्री गांधी, कृष्ण भंडारी स्नेहलता गांग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश चंपावत ने किया।

28 वें महावीर पुरस्कार के लिए नामांकन 30 जुलाई तक
4 वर्गों में दिए जाएंगे पुरस्कार

उदयपुर, 11 जून। भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर पुरस्कार हेतु नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। ट्रस्ट की समन्वयक समता लखानी ने बताया कि चार वर्गों अहिंसा, शिक्षा, मेडिसिन तथा समाज सेवा के क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार स्वरूप प्रति वर्ग 10 लाख रूपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री एमएन वेंकटचेलैय्या के नेतृत्व में ज्यूरी समिति द्वारा किया जाएगा। पुरस्कारों का वितरण औपचारिक कार्यक्रम में किया जाएगा। नामांकन हेतु प्रविष्टियां प्रेषित करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। नामांकन हेतु आवेदन पत्र ट्रस्ट की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएमएफअवार्ड्स डॉट ओआरजी पर उपलब्ध है।

तैराक आरव चौबीसा ने जीता सिल्वर-ब्रॉन्ज
उदयपुर, 11 जून। उदयपुर के बीएन विश्वविद्यालय में 19वीं दाइजी जोध सिंह जी चौहान स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में खेलगांव तरणताल के तैराक आरव चौबीसा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर फ्री-स्टाइल में सिल्वर और 100 मीटर फ्री-स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
खेलगांव तरणताल के प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि माउंट व्यू स्कूल बेडवास मैं अध्यनरत तैराक आरव चौबीसा ने पहली ही प्रतियोगिता में दो पदक जीते है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उदयपुर शहर विद्यायक ताराचंद जैन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने आरव को पुरस्कृत किया और खिलाड़ी का उत्सावर्द्धन कर उसे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह जानकारी आरव के पिता जनक चौबीसा ने दी।

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर, 11 जून। मानसून को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार वर्षा एवं जिले में जलभराव संबंधी सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए स्थापित यह नियंत्रण कक्ष आगामी 30 सितंबर तक या अन्य अग्रिम आदेश तक प्रतिदिन 24 घंटे तीन पारियों में संचालित किया जाएगा। इसके नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एडीएम प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर होंगे, इनका मोबाइल नंबर 9571973272 एवं दूरभाष नंबर 0294-2413278 है। इस नियंत्रण कक्ष के सहायक प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा होंगे इनके मोबाइल नंबर 9829430220 है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!