बजरंग सेना मेवाड़ की गणगौर घाट पर पवनपुत्र पिछोला आरती संपन्न

हनुमान जन्मोत्सव सप्तदिवसीय आयोजन में उमड़ा आस्था का सैलाब

उदयपुर, 7 अप्रैल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को गणगौर घाट पर भव्य “पवनपुत्र पिछोला महाआरती” का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महाआरती का आयोजन बजरंग सेना के संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत, महंत इंद्रदेव दास, एवं महंत श्याम बाबा के सान्निध्य में हुआ। पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ, दीप प्रज्वलन, आरती और श्रीराम स्तुति के साथ घाट क्षेत्र राममय हो गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट संतजनों में गादीपति रविंद्र बापू, गादीपति डॉ. हेमंत जोशी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने आशीर्वचन में समाज में धर्म, संस्कृति और सेवा के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर संयोजक शिव सिंह सोलंकी इस अवसर पर दिनेश मकवाना भूपेंद्र सिंह भाटी सरदार रॉबिन सिंह एवं एडवोकेट निर्मल पंडित भी उपस्थित थे, करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, पुखराज सिंह राजपुरोहित, मुकेश सिंह रावत, ऋषभ सिंह गहलोत, सुरेश चौहान, सुरेश टहलरमानी, कंचन राजपूत, रानी भाटिया, सुमन जैन सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

गणगौर घाट के पिछोला किनारे दीपों की आभा, भजनों की गूंज और आरती की दिव्यता ने श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति का अनुभव कराया।

कल का कार्यक्रम:
बजरंग सेना मेवाड़ के सप्तदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत 8 अप्रैल को शाम 6 बजे श्री ओम बन्ना मंदिर बलीचा धाम मंडल की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता गिरिराज सिंह सांखला ने सभी धर्मप्रेमियों से समय पर पधारने की अपील की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!