पटवारियों ने अपनी दस सुत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर रैली निकाली, 3600 पे ग्रेड की मांग प्रमुखता से उठाई

डूंगरपुर, 20 जनवरी. राजस्थान पटवार संघ की ओर से सोमवार को अपने आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रैली शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए कलेक्ट्री पहुंची। जहां पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापी आंदोलन के तहत पटवार विश्रांति गृह से कलेक्ट्री तक रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष खेमेश्वर जोशी ने बताया कि प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत 13 जनवरी से लगातार प्रदर्शन करते हुए सरकार के समक्ष अपनी मांगे उठाई जा रही है। उन्होंने कहा की पटवारी की प्रमुख: मांग में से 3600 पे ग्रेड करने, बजट सत्र में नए पटवार मंडल की घोषणा होने के बावजूद नई वित्तिय स्वीकृति शीध्र करने, रिव्यू डीपीसी का आयोजन कर जल्द पदोन्नति करने, 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक के पदों के निर्धारण करने, संसाधन और फर्नीचर बजट उपलबध करवाने, भूअभिलेख से नायब तहसीलदार के पदों का कोटा बढाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्भरण करने, भू प्रबंधक आयुक्त की ओर ये नियम विरुद्ध वरिष्ठता सूची को निरस्त करवाने, हार्ड डृयूटी एवं स्टेशनरी भत्ता बढाने सहित दस सुत्री मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन पर जल्द सुनवाई नही होने पर राज्य व्यापी आंदोलन जयपुर में शुरु करने की चेतावनी भी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!