उदयपुर 9 सितंबर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला कीर की चौकी का बताया जा रहा है। जहां भरत कुमार नाम के एक पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पटवारी भरत कुमार मीणा पटवार हल्का ढूंढीया तहसील मावली जिला उदयपुर ने पीड़ित से दस्तावेज शुद्धिकरण के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि राजस्व रिकार्ड में नामान्तकरण शुद्धीकरण करने की एवज में आरोपी भरत कुमार मीणा द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी भरत को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 4 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने आमजन से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।