श्री महाकालेश्वर में पाटोत्सव महोत्सव आज

उदयपुर। रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वर्ण कलश एवं ध्वजादंड स्थापना का बारहवां पाटोत्सव  शनिवार 22 अप्रेल 2023 वैशाख सुदी तृतीया (आखा तीज) को विविध पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि महोत्सव पर आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर सहस्त्रधारा जलाभिषेक एवं विशेष शिवपूजा अनुष्ठान व हवन आयोजित होंगे।
दाधिच ने बताया कि ब्रह्ममुर्हूत में शिवपूजन, आरती के पश्चात् प्रातः 10.15 बजे सभामण्डप में लघु हवन होगा जिसमें प्रन्यास पदाधिकारियों के साथ शिवभक्त आहुतियां देंगे तत्पश्चात् 12.15 बजे मंदिर के शिखर पर स्थित स्वर्ण कलश पर ध्वजादंड पर निष्णात पंडितों के वेद पाठ के साथ ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहरण के पश्चात् दोपहर प्रभु महाकालेश्वर की विशेष आरती होगी व सायंकाल विशेष श्रृंगार धरा प्रभु महाकालेश्वर 108 दीपकों से महाआरती की जाएगी।

विशाल रक्तदान शिविर आज
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर प्रांगण में आखातीज के पावन पर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संयोजक राजेश सोनी ने बताया कि महारूद्र मण्डल के तत्वावधान में आखातीज के पावन पर्व पर विशाल रक्तदान शिविर निवेदक मेवाड क्षत्रीय महासभा, मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार सेवा समिति, श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति, श्री मंशापूर्ण मित्रमण्डल, भारत तिब्बत समन्वय संघ उदयपुर  व सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!