उदयपुर। शहर के राम पुरा चौराहा के पास एमडी एकेडमी स्कूल में स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक संभाग प्रभारी सीपी रावल संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिलीप आमेटा सहित उदयपुर सलूंबर जिले के सैकड़ो स्कूल संचालक मौजूद थे।
स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शिक्षा मंत्री को निजी विद्यालय के संचालन एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उचित मार्गदर्शन सहयोग करने हेतु निवेदन किया शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का पुनीत कार्य कर रहे हैं साथ ही गैर सरकारी विद्यालयों के माध्यम से कई निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा और लाखों स्टाफ को रोजगार मिल रहा है निजी स्कूलों की समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य प्रारंभ करने गैर सरकारी विद्यालयों को लघु मध्य उच्च आदि श्रेणियां में विभाजित का सहयोग देनेमान्यता आदि नियमों में आवश्यक रियायत देने मान्यता के समय रजिस्टर्ड किरायानामा के स्थान पर नोटरी किरायानामा को अधिकृत करने की शिथिलन देने हेतु आश्वस्त किया।
साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में वरीयता प्राप्त बालको को प्रमाणपत्र प्रदान किये।