फतहनगर। विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के सचिव बलवंत कुमार पाराशर,मुख्य वक्ता जिला सचिव ओमप्रकाश सुखवाल, विशिष्ट अतिथि दिनेशचंद्र गर्ग वरिष्ठ अध्यापक (महात्मा गांधी रा.उ. मा.वि. सनवाड़) थे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती,मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य तुलसीराम लोहार ने कराया। भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य वक्ता ओमप्रकाश सुखवाल ने शैक्षणिक,सहशैक्षणिक गतिविधियों,आचरण पक्ष, स्वास्थ व शारीरिक शिक्षा और हमारी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सजगता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिनेश गर्ग ने संपूर्ण देश में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजनों में सक्रिय भाग लेने हेतु निवेदन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष बलवंत कुमार पाराशर ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया कि विद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोगी बने। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाट ने आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेशचंद्र गर्ग ने किया।
सनवाड़ विद्यानिकेतन में अभिभावक सम्मेलन आयोजित
