उदयपुर 7 अक्टूबर। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार को डाइट में संपन्न हुई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन ने सभी सीबीईओ एवं संदर्भ व्यक्तियों को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को गंभीरता से लेते हुए समस्त तैयारियां पूर्व में ही पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फील्ड इन्वेस्टीगेटर का चयन कर समय पूर्व उन्हे सूचित करें ताकि अंतिम समय में ऊहा पोह की स्थिति से बचा जा सके। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी व उप प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश शर्मा ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण से संबंधित विभिन्न स्तर पर करणीय कार्यों से अधिकारियों को अवगत करवाया। प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी नें बताया कि उदयपुर जिले के 97 विद्यालयों में आगामी 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 3, 6 व 9 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा के माध्यम से भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विषय के शैक्षिक स्तर की जांच की जाएगी। इस कार्यशाला में जिले के मावली ब्लॉक के सीबीईओ प्रमोद सुथार, गिर्वा के कुंज बिहारी भारद्वाज, झाड़ोल के पवन रावल, कुराबड़ फलासिया के लालूराम गरासिया, कुराबड़ के दुर्गेश मेनारिया तथा गोगुंदा की प्रेरणा नोसालिया सहित 33 प्रशिक्षित संदर्भ व्यक्तियों ने भाग लिया।