राजस्थान में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द, 44 छात्र पकड़े, दस—दस लाख रुपए में हुआ था सौदा

जालौर से आए परीक्षार्थियों से मिले परीक्षा के पेपर, आरपीएससी ने रद्द किया पेपर, एसओजी को सौंपी जांच

-सुभाष शर्मा 

उदयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आरपीएससी की ओर से शनिवार को होने वाली सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी आउट हो गया है। इसके चलते पहली पारी होने वाला सामान्य विज्ञान विषय का पेपर रद्द कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 44 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, जिनमें सात लड़कियां शामिल हैं। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दस—दस लाख रुपए में पेपर का सौदा किया गया था। इधर, दूसरी पारी होने वाला विज्ञान विषय का पेपर समयानुसार होगा।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाई वे पर बेकरिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जालोर से आ रही एक बस की जांच की। जिसमें ज्यादातर परीक्षार्थी और शिक्षक सवार थे। बस में सवार शिक्षक परीक्षार्थियों से एक पेपर सॉल्व करवा रहे थे। इसकी जानकारी आरपीएससी को दी। शिक्षक और अभ्यर्थियों से मिला पेपर परीक्षा के प्रश्न पत्र से मैच होने की जानकारी मिलते ही उदयपुर पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों तथा शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। इसकी पुष्टि उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि बस में 44 अभ्यर्थी सवार थे।
मास्टर माइंड जोधपुर का, दस—दस लाख रुपए में किया था सौदा
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस मामले का मास्टर माइंड जोधपुर का रहने वाला है। जिसने दस—दस लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था। पकड़े गए अभ्यर्थियों से उदयपुर पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है।
मामले की जांच एसओजी को सौंपी
आरपीएससी के पेपर आउट होने पर मामले की जांच स्पेशल आपरेशन ग्रुप यानी एसओजी को सौंप दी गई है। एसओजी यह जांच करेगी कि यह पेपर अभ्यर्थियों और शिक्षकों के पास कहां से आया। साथ ही आरपीएससी ने शनिवार सुबह नौ बजे से शुरू होने वाला पेपर रद्द कर दिया है। यह पेपर सामान्य विज्ञान विषय का था। बताया गया कि दूसरी पारी में होने वाला विज्ञान विषय का पेपर समयानुसार होगा।
अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
अभ्यर्थी सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अपने—अपने केंद्र पर पहुंच गए। जहां जाने के बाद उन्हें पता चला कि पहली पारी का पेपर रद्द कर दिया गया तो कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी मचाया।
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा, राज्य के माथे पर एक और कलंक
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के माथे एक और कलंक है। यह प्रदेश में नौंवी बार है जो परीक्षा स्थगित की गई या पेपर रद्द किया गया है। यह पहली बार है कि पूरी बस में सवार अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। बार—बार पेपर आउट होने से साफ है कि प्रदेश में कोई ना कोई गैंग सक्रिय है। मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में बैठा व्यक्ति यह चला रहा था और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!