उदयपुर 15 फरवरी 2025 । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मांग की है कि राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल युवा प्रेरक योजना में समायोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत युवा मित्रों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। विशेष रूप से महंगाई राहत कैंपों में इनकी सेवाएँ सराहनीय रहीं। लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इनकी सेवाएँ अचानक समाप्त कर दीं, जिससे सैकड़ों युवाओं के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया।
शर्मा ने कहा कि भाजपा को गहलोत सरकार की योजनाओं में ‘राजीव गांधी’ नाम से दिक्कत थी, इसलिए अब वह अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नई योजनाएँ ला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस को ‘अटल युवा प्रेरक’ योजना से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को चाहिए कि इसमें पूर्व ‘राजीव गांधी युवा मित्रों’ को भी मौका दिया जाए ताकि उनकी सेवाओं और अनुभव का लाभ मिल सके।