पंचायत समिति सदस्य की पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की मांगो को लेकर जिला कलेक्टर व सिंचाई विभाग के एसई से मुलाकात

खेरवाड़ा, दो नदी बांध ढीकवास के पानी को स्थानीय किसानों को उपलब्ध कराने हेतु पंचायत सीमित सदस्य अश्विन दरंगा ने जिला कलेक्टर नमीत मेहता व सिंचाई विभाग के एसई मनोज जैन से भेंट कर लिखित मे समस्याओ को अवगत कराया। दो नदी बांध ढीकवास में विगत कई  वर्षों से बना हुआ है लेकिन स्थानीय राजस्व गांव जो इससे सटे हुए हैं वहां के निवासी आज भी पानी से वंचित है साथ ही समलाई पानवा, भलाई, मगरा , उमरा ,महुवाल मगरा , ववाई के काश्तकार और किसान आज भी खेती से वंचित है जिससे इन लोगों को गेहूं की खेती से भी वंचित रहना पड़ता है,यहां से गुजरात जाकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अतः स्थानीय किसानों को खेती हेतु पानी उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जावे ताकि इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!