उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा नजमपुरा स्थित सोसायटी कार्यालय में बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि इस अवसर पर पर विशेष प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान की तिलावत के साथ कार्यक्रम शुरू किये। कार्यक्रम में देश भक्ति गीत से हमारे देश भारत की अखंडता संप्रभुता और भाईचारा कायम रखने वाले गीतों की प्रस्तुति दी गई।
प्रिंसिपल फराह नाज ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने ड्रॉइंग कंपीटीशन मै भाग लिया और उन्हें भारत का नक्शा और तिरंगा बनाने का विषय दिया गया। अतिथियांे ने तीन छात्रों प्रथम स्थान शिवानी यादव, द्वितीय शिफा खान और तीसरे स्थान पर रही अक्सा आरा को पारितोषिक और सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपचंद मीना, पार्षद शहनाज अय्यूब, डॉ खुर्शीद अहमद,हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, केशर लाल हेड कांस्टेबल,हाजी सलीम अगवानी,जफर जिलानी,वकील बापना शानू खान, राजू खान, कार्तिक कटारा, सोहैल ख़ान,ताहिर खान , आमना खातून,रिजवाना बानो,शमीम बानो, साक्षी यादव,लवली पुरबिया,सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे।
बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
