उदयपुर, 19 अप्रैल : उदयपुर के पास उदयसागर झील के नजदीक एक पार्क में शनिवार सुबह युवक का खौफनाक हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भल्लों का गुड़ा निवासी शंकर डांगी के रूप में हुई है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे और गुप्तांग पर मिर्ची लगी हुई थी, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
परिजनों के अनुसार शंकर को शुक्रवार रात किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। फोन भी लगातार बंद रहा। अगली सुबह परिजन उसकी तलाश में निकले तो उदयसागर पार्क के गेट के पास शंकर की बाइक दिखी। पार्क के भीतर जाने पर दीवार के पास उसका रक्तरंजित शव मिला।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में डांगी समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश जताया। परिजनों ने शव हटाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, मृतक के परिजन को संविदा नौकरी व मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर शव को मोर्चरी भिजवाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए। पार्क में शराब की बोतलें भी मिलीं, जिससे पुलिस हत्या के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ मान रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मावली विधायक पुष्कर डांगी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।