उदयपुर, 08 अप्रैल(ब्यूरो):। शहर के गोवर्धन विलास क्षेत्र में सोमवार का चलेट ऑटो में संतुलन बिगडने से नीचे गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उदयपुर शहर में अपना रोजगार पूरा कर वापस गुजरात के गोधरा लौटने के लिए ऑटो लेकर निकला परिवार सोमवार को सुबह गोवर्धनविलास क्षेत्र में पहुंचा ही था कि राजकुमार रेस्टोरेंज के सामने संतुलन बिगड़ने पर डेढ़ साल की मासूम बच्ची अचानक नीचे गिर गई। हादसे मे बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल बच्ची को लहुलुहान हालत में तत्काल एमबी चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।
स्कार्पियो चोरी
शहर के हिरणमगरी सेक्टर.14 निवासी ज्ञानचंद के घर के बाहर से बीती रात में स्कार्पियो अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस संबंध में सविना थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।