उदयपुर, 22 फरवरी : उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग 58-E पर रणघाटी के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में दौड़ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार लोग दुल्हन के परिवार से थे, जो रिसेप्शन में शामिल होने जा रहे थे।
मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार, राहगीरों ने बचाई जान
तेज आवाज सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने लगे। मृतकों की पहचान सुमन (50) पत्नी किशन वेद निवासी जामर कोटड़ा और राजू (28) पुत्र नाथू वेद निवासी अजबरा के रूप में हुई।
ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे की वजह
घायलों के मुताबिक, बस ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। बस में सवार कांता देवी ने बताया कि हमने कई बार ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। रणघाटी के पास अचानक संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बस में सवार लोग देबारी से झाड़ोल के बदराणा जा रहे थे। जगदीश वेद पुत्र अंबालाल वेद निवासी बदराणा की शादी 21 फरवरी को पूजा पुत्री लक्ष्मीलाल वेद से हुई थी। शनिवार को दूल्हे के घर रिसेप्शन था, जिसमें शामिल होने दुल्हन पक्ष के लोग बस से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया।
घायलों का इलाज जारी, प्रशासन हुआ सक्रिय
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एम्बुलेंस से झाड़ोल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस हृदयविदारक दुर्घटना ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया और परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।