पैक्स की ई ऑडिट का प्रशिक्षण

उदयपुर, 12 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में सहकार से समृद्धि के तहत बुधवार को उदयपुर सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि के प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में भारत सरकार के पैक्स कंप्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पैक्स की ई ऑडिट के संबंध में ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। इसमे जिले के सभी विभागीय निरीक्षकों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट, जिले के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी एवं विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर इरफान खान और राकेश पालीवाल ने दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!