अंतिम तिथि तक 14 चिकित्सकों ने नहीं दी ज्वाइनिंग
अन्य संवर्ग के कार्मिकों की कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि भी 16 दिसंबर 2022 तक
उदयपुर 10 दिसंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस (यूटीबी) के तहत चयनित 53 चिकित्सकों में से कार्यग्रहण क़ी अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2022 तक सिर्फ़ 39 चिकित्सकों ने ही कार्यग्रहण किया हैं!
अंतिम तिथि तक कार्यग्रहण न करपाने वाले 14 चिकित्सकों को एक अवसर ओर प्रदान करते हुए कार्यग्रहण की तिथि 16दिसंबर 2022 तक बढ़ाई गयी हैं। यूटीबी से चयनित अन्य संवर्ग में कुल चयनित 165 में एएनएम
टीएसपी-118 एवं नॉन टीएसपी-47, कुल 15 लैब टेक्नीशियन में से टीएसपी-3 एवं नॉन टीएसपी-12, कुल 38 फार्मासिस्ट में से टीएसपी-13 एवं नॉन टीएसपी 25 का चयन यूटीबी पर किया गया जिनकी चयन सूची विभाग द्वारा वेबसाइट उदयपुर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई। इन सभी कार्मिक की कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि भी 16 दिसंबर 2022 है। इस दिनांक को जोईनिंग नहीं देने पर चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा।
कार्मिकों की भर्ती से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।