हमारे प्रशिक्षण संस्थान भी विश्वस्तरीय: प्रो. चौबीसा 

उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में एक विस्तार व्याख्यान का बुधवार को आयोजन किया गया। लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया कि विभाग ने लोक सेवाओं के  प्रशिक्षण के पहलू विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस विस्तार व्याख्यान के मुख्य वक्ता थे प्रो.आर के चौबीसा, पूर्व प्रोफेसर हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर थे। प्रो. चौबीसा ने भारत में प्रशिक्षण नीति और प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रो. चौबीसा ने साथ ही भारत में प्रशिक्षण संस्थाओं के इतिहास और किस तरीके से भारत में प्रशिक्षण व्यवस्था लोक सेवकों के लिए निर्मित की गई इस बारे में बताया. प्रोफेसर चौबीसा ने प्रशिक्षण संस्थानों  के समक्ष आने वाली चुनौतियों से भी श्रोताओं अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों मैं नैतिकता एवं सच्चरित्रता की भावना विकसित करना सभी प्रशिक्षण संस्थानों के समक्ष एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय भारत में प्रशिक्षण संस्थान शैशव  अवस्था में थे और हमारी दूसरों पर निर्भरता ज्यादा थी लेकिन आजादी के बाद हमने एक ऐसा आधुनिक प्रशिक्षण संस्थानों का ढांचा विकसित किया जो  लोक सेवकों को प्रशिक्षित करने में पूरी तरह से सक्षम है तथा विश्वस्तरीय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक प्रशासन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सी आर सुथार थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!