ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प
उदयपुर. ओसवाल सभा के तत्वावधान में पहली बार ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी  ने बताया कि 29 और 30 जून 2024 को चौफला अकादमी, शोभागपुरा में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें 13 से 19 साल, 19 से 30 साल, 30 से 45 साल और 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी गई हैं, जिससे सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। पुरुष और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन अंशुल मोगरा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज खेल प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। ओसवाल सभा का यह पहला आयोजन है। संयुक्त सचिव मनीष नागोरी ने बताया कि लंबे समय से समाज में इस तरह की प्रतिस्पर्धा आयोजित करने एवं समाज को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास है। इस खेल-कूद प्रतियोगिता से आने वाले समय में समाज की प्रतिभाएँ निखरकर आएगी।
उपाध्यक्ष तुक्तक भाणावत ने बताया कि खेलों में सरप्राइज उपहार और पुरस्कार भी रखे गए हैं।
ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प- ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प भी है जिससे आने वाले समय में समाज के सभी लोग गतिविधियां देख सकेंगे। डिजिटल इंडिया के दौर में सभी प्रतिभागियों के फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और सदस्य डेटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई 2024 से हो जाएगी। इसी के साथ मोबाइल एप्लीकेशन ओसवाल सभा का लॉन्च हो रहा है जो पूरे विश्व में ओसवाल समाज की पहली वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप भी है। इसमें सारे कार्य और सेवाएं उपलब्ध होंगी। ओसवाल सभा के 15 वर्ष लम्बे अन्तराल पश्चात् हुए चुनाव के बाद अपने समयबद्ध चरण से प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम तय किए हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किये जायेंगे एवं अगस्त माह में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, अक्टूबर माह में नव गठित ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पश्चात् ओसवाल सभा प्रतिभा एवं युवा उद्यमि सम्मान के साथ ही सम्पूर्ण समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम एवं स्नेहभोज आयोजन भी प्रस्तावित हैं। नवीन कार्यकारिणी के कार्यकाल में सम्पत्ति से किराये की आय में भारी बढ़ोतरी हुई है जो 5 गुणा अर्थात् 6 लाख से 30 लाख तक पहुंच गई है। पारिवारिक निर्देशिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, बहु प्रकोष्ठ एवं युवक परिषद का गठन भी किया गया है। ओसवाल भवन में रिनोवेशन, रंग-रोगन, आधुनिक टॉयलेट्स एवं चौक को पक्का कराने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जैसे गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आउटडोर खेल कार्यक्रम आदि। बैठक में सचिव आनन्दीलाल बंबोरिया, उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत, सह सचिव मनीष नागोरी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता, डॉ. ललित मुर्डिया, नरेंद्र कोठारी
कार्यकरिणी सदस्या किरण पोखरना,  नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!