उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव में महावीर जैन परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में 2 अप्रेल को प्रात: 5.30 बजे राजीव गांधी पार्क से अहिंसा मेराथन का आयोजन जीतो लेडिज विंग की ओर से किया जा रहा है। जीतो लेडिज विंग चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि यह मेराथन 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर में आयोजित होगी और पूरे भारत वर्ष के 67 चेप्टर एवं 27 देश में एक साथ एक समय 2 लाख से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। जीतों लेडिज विंग उदयपुर की ओर से 3 हजार से भी अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर में 11000, 7000, 5000 तथा 5 किलोमीटर में 9000, 7000,5000 का पुरस्कार रखा गया है। शनिवार को सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान किए गए।
जीतों लेडिज विंग चीफ सैके्रटरी एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रीति सोगानी ने बताया कि मेराथन के टी-शर्ट एवं बिब वितरण का आगाज जीतो एपेक्स डारेक्टर महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, राजस्थान जॉन चीफ सेक्रेटरी महावीर चपलोत, उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष विनोद फांदोत, सेके्रटरी धर्मेश नवलखा, लांयस मल्टीपल काउंसिल संजय भण्डारी, लेजिड विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया, सह संयोजिका अंजलि सुराणा ने किया।
उन्होनें बताया कि मेराथन का शुभारंभ संभागी आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जीतो एपेक्स डारेक्टर राजकुमार फत्तावत, सकल जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, आरएएस नरेन्द्र पाल सिंह, एसपी विकास शर्मा, उपमहापौर पारस सिंघवी, धर्मेश नवलखा जैन ध्वज फहराकर करेंगे।