उदयपुर, 19 अक्टूबर। नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन जबरदस्त रहा।
डीसीसीआई के रविकांत ने कहा स्मिनु जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं संस्थान द्वारा चौथे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ इस वर्ष भी साझेदारी को जारी रखा है। यह डीसीसीआई के साथ स्वयं संस्थान की पांचवीं बार सौजन्य है। इस प्रतियोगिता में स्वयं को-स्पांसर के रूप में खेलों को अधिक सुगम्य बनाने के अपने दृढ़ संकल्प को ओर मजबूत कर रहा है। वर्ष 2021 से स्वयं पैरा-स्पोर्ट्स से जुड़कर सुगम व सुलभता के लिए प्रयासरत है। ताकि चलने फिरने में असमर्थ खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान हो सकें। इस टूर्नामेंट में दिव्यांग क्रिकेटर को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की सोच से स्वयं संस्थान 67 उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ता दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रति ‘मैन ऑफ द मैच’ को 11000₹ की राशि और बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेटर व बेस्ट फील्डर को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान कर रहा है। जिससे पैरा-स्पोर्ट्स में प्रतिभाशाली दिव्यागों को मदद के साथ भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिल सकेंगी। दिव्यांग खिलाड़ियों के सशक्त बनने से विकसित भारत की यात्रा को गति मिलेगी।
अग्रवाल ने दूसरे सत्र के 4 मैचों की जानकारी देते हुए कहा मुम्बई ने गुजरात को तथा तमिलनाडु ने विदर्भ को 4 – 4 विकेट से परास्त करते हुए जीत दर्ज की। उधर वेस्ट बंगाल ने 159 रन बनाकर अपने टारगेट की रक्षा करते हुए उड़ीसा को 135 पर रोका और विजयी हुई। इधर नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में कर्नाटक ने 158 रन बनाकर आंध्रा को 13 रन से हराया। मैन ऑफ़ द मैच मुम्बई के विक्रांत केनी, तमिलनाडु के पी विक्टर, वेस्ट बंगाल के तुषार पॉल और कर्नाटक के विजय हादिमनी को चुना गया।
रविवार को होंगे ये मुकाबले
हरियाणा बनाम गुजरात, दिल्ली बनाम राजस्थान, चंडीगढ़ बनाम बिहार और कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर तथा द्वितीय पारी मुंबई वर्सेज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ वर्सेज उत्तर प्रदेश, झारखंड वर्सेज केरल और पंजाब वर्सेज बड़ौदा के बीच खेले जायेंगे।