दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला का आयोजन 29-30 को सूचना केन्द्र में

उदयपुर 27 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला (पंजाब) एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला का आयोजन 29 व 30 दिसंबर को सूचना केन्द्र में होगा।
कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक मो. फुरकान खान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समृद्ध इतिहास, कला, साहित्य और संस्कृति के शहर उदयपुर में इस दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय विविध कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराया जा सकेगा। आजादी के आंदोलन में मेवाड़ (उदयपुर) का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इस स्थान पर विभिन्न कलाओं की साधना में रत कलाकारों एकत्र कर कला की बारीकियों पर चर्चा के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
चर्चा के साथ सर्जना भी होगी
सृजन धर्मी हेमंत जोशी ने बताया कि इस कार्यशाला में पहली बार विभिन्न कलाओं के कलाकारों को एक स्थान पर एकत्र करते हुए सर्जना का अवसर मुहैया करवाया जाएगा।
ये कलाकार लेंगे भाग
कार्यशाला में जिले के चित्रकार डॉ. चित्रसेन, चेतन औदीच्य, सुश्री नीलोफर मुनीर, शिल्पकार हेमंत जोशी व डॉ.निर्मल यादव, छायाकार ताराचंद गवारिया, डॉ. कमलेश शर्मा, विधान द्विवेदी व युवराज मालवीया, ब्लॉगर व सोशल मीडिया एक्सपर्ट मनीष कोठारी, विपुल वैष्णव, अभय कुमार व सुनील व्यास, रेडियो आर्टिस्ट श्रीमती भावना व्यास, कपिल पालीवाल व श्रीमती माधुरी शर्मा, संगीत कलाकार भूमिका द्विवेदी व नरेन्द्र बियावत, थियेटर आर्टिस्ट दीपक दीक्षित व शिवराज सोनवाल आदि भाग लेंगे। जोशी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान कला में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को भी बुलवाया जाएगा ताकि उन्हें भी सिद्धहस्त कलाकारों से मुखातिब होने का अवसर प्राप्त हो सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!