22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

भीलवाडा 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में ग्रामीण जनता को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। ग्राम सभाओं में विभाग के प्रतिनिधि के रूप में जिला स्तरीय अधिकारी/ब्लॉक स्तर/ग्राम पंचायत अधिकारी भाग लेंगे।
—000—

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की बैठक 24 दिसंबर को

भीलवाडा 21 दिसंबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर को जिला स्तर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजित किया जायेंगा।

जिला रसद अधिकारी निरमा बिश्नोई ने बताया कि इसी क्रम में 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की बैठक जिला कलेक्टेªट कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी।

 

2 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का रुक सकता है पेंशन भुगतान

भीलवाडा 21 दिसंबर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में आज दिनांक तक 206608 पेंशनर द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं। मात्र 51.09 प्रतिशत लोगों ने ही वार्षिक सत्यापन करवाया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में अगले माह से पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
—000—

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की समीक्षा बैठक 31 दिसंबर को

भीलवाडा 21 दिसंबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की समीक्षा बैठक सांसद श्री सुभाष बहेडिया की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे जिला परिषद समिति कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!