सामाजिक एकीकरण के लिए प्रतिनिधि सम्मेलन –
उदयपुर, 01 जून। औदीच्य समाज के आराध्य भगवान श्री विश्वेश्वर महादेव जी एवम श्री संकट मोचम हनुमान जी मंदिर ,बेडवास का पाटोत्सव भव्य समारोह के रूप में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण एवम भजन संध्या हुई । समाज के भजन गायक श्री दुर्गा शंकर शर्मा, बड़गाँव, श्री शंकर लाल शर्मा, एकलिंगपुरा, श्री कन्हैया लाल शर्मा, प्रतापनगर, श्री जगदीश शर्मा, प्रतापनगर एवम श्री सीता राम , बेडवास ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियो से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । भजन संध्या देर रात्रि तक चली ।
प्रातः काल शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक किया गया तत्पश्चात हवन, पूजन हुआ । श्री सुरेश पंड्या, अमलोदा ने रुद्राभिषेक एवम हवन में मुख्य यजमान के रूप में हवन में आहुतियां दी साथ मे 5 जोड़ो ने भी हवन में आहुतियां दी । दोपहर 11.15 बजे दोनों मंदिरों की ध्वजा परिवर्तन की गई । इसके बाद पूर्णाहुति कर महा आरती की गई ।
मेवाड़ व वागड़ औदीच्य समाज एकीकरण के द्वितीय चरण के तहत वागड़ से पधारे 71 प्रतिनिधित्व मंडल का तिलक कर,ढोल, नगाड़ो के साथ कलशधारि कन्याओं की अगवानी में स्वागत कर मंदिर परिसर में लाया गया । प्रतिनिधि सम्मेलन की शरुआत वागड़ क्षेत्र से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री केशव लाल व्यास, महामंत्री श्री कमला शंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शंकर लाल शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जोशी, युवा अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा , बेडवास अध्यक्ष श्री उदय लाल शर्मा, बड़गाँव अध्यक्ष श्री पूंजी लाल शर्मा, बेदला अध्यक्ष श्री तुलसी राम जोशी, प्रतापनगर अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल शर्मा , ब्राह्मणों का खेरवाड़ा अध्यक्ष श्री देवी लाल जोशी, काला भाटा अध्यक्ष श्री मांगी लाल शर्मा , कलड़वास अध्यक्ष श्री गेहरी लाल शर्मा, एकलिंगपुरा अध्यक्ष श्री जमना शंकर शर्मा, डबोक प्रतिनिधि श्री नंद लाल शर्मा, आयड़ – पायडा प्रतिनिधि श्री भेरू लाल भट्ट,उथरदा प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण लाल शर्मा एवम बेडवास कुटुम्ब कार्यकारिणी व युवक संगठन द्वारा अतिथियों का सम्मान मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा ओढाकर किया गया । दोनों समाज के प्रतिनिधियो ने एकीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवम आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर उसके अनुरूप कार्य योजना बनाने पर जोर दिया । औदीच्य समाज, वागड़ क्षेत्र से छात्रावास कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पंडया, बांसवाड़ा, श्री गायत्री मंदिर, वेणेश्वर धाम अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र भट्ट, कुपडा चौखला अध्यक्ष श्री कांति लाल पंडया, श्री विश्वनाथ पंडया, भीलूड़ा, श्री कृपा शंकर जोशी ठिकरिया, श्री लीला राम पंड्या भाषोर, श्री मणि लाल जोशी सुंदरपुर, श्री प्रकाश भट्ट तलवाड़ा, श्री दिनेश भट्ट बोडीगामा, आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश पंड्या ने किया ।