लोकसभा आम चुनाव 2024
एआरओ, डेडिकेटेड एआरओ एवं डाक मतपत्र से संबंधित कार्मिक हुए शामिल
उदयपुर, 17 मई। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में एआरओ, डेडीकेटेड एआरओ एवं डाक मतपत्र प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक पाली निवासी सुरेंद्र जैन ने मतगणना से जुड़ी गहन जानकारियां विस्तार से साझा की।
इस दौरान उन्होंने राउंड वार मतगणना हेतु आवश्यक जानकारियां, मतगणना स्थल पर समुचित सीसीटीवी कैमरो का प्रबंध, मतगणना ईवीएम एवं रिकॉर्ड संधारण, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री, राउंड वार होने वाली रेंडम जांच, मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, ईवीएम मशीनों से परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया, डाक मत पत्र गणना, परिणाम घोषणा की प्रक्रिया आदि की बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी प्रभा गौतम,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, गिर्वा उपखंड अधिकारी रिया डाबी समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
भारत स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर का शुभारंभ
उदयपुर, 17 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट की ओर से आयोजित अभिरुचि शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को राज्य सहायक आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार के आतिथ्य में हुआ। सीईओ गाइड विजय लक्ष्मी ने बताया कि अभिरुचि शिविर 17 में से 25 जून तक द विज़न अकादमी आरएमबी में चलाया जाएगाइसमें नृत्य, जुंबा, कंप्यूटर, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्शल आर्ट, वाद्य यंत्र, गायन, गणित का जादू, चित्रकला, योग, आभूषण निर्माण आदि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। सह संचालक देव रावत ने बताया कि इस शिविर में उमेश माली, देव रावत, वीरभद्र सिंह, खुशी माधवनी, अदिति शर्मा, कमल अरोड़ा, जयप्रकाश माली, मनीष जोशी, उर्मिला वैष्णव आदि प्रशिक्षण देंगे। प्रथम दिन लगभग 80 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन प्रथम दिन हुए।