उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ जारी में राज्य सरकार के आदेश अनुसार निपुण मेला का आयोजन किया गया आयोजन में बच्चों ने और बढ़ चढ़कर भाग लिया निपुण मेला के तहत बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए चार्ट वर्किंग मॉडल कलाकृतियां मिट्टी के खिलौने और साथ में उन्होंने पानी पुरी और कोल्ड ड्रिंक का स्टाल भी लगाया मेले में बच्चों के शारीरिक विकास के लिए कई सारे खेल प्रतियोगिताएं जिससे नींबू दौड़ जलेबी दौड़ रिंग रेस आदि का भी आयोजन किया गया उप प्रधानाचार्य कीर्ति श्रीमाली ने बच्चों को निपुण मेले की उपयोगिता और साथी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के बारे में बताया कार्यक्रम में प्रेरणा उपाध्याय प्रीति जैन मनीषा मुकाती रतन देवी राजश्री जया निनामा फूल कुमारी दीप्तेश मनीष मेहता राचिका वीरेंद्र साथी समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
निपुण मेले का आयोजन
