जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण का आयोजन

उदयपुर, 16 दिसंबर। जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की घटनाओं का शत् प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने, पहचान पोर्टल की कार्य प्रणाली एवं नवीन प्रावधानों से अवगत कराने के उदेश्य से प्रशिक्षण जिला रजिस्ट्रार एवं संयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति खेरवाड़ा के सभागार में आयोजित हुआ।
जिला रजिस्ट्रार ने प्रशिक्षण में बताया कि जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत जन्म एवं मृत्यु की घटनाओ का शत प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य है। साथ ही सहायक निदेशक डॉ. पीयूष भंडारी एवं मास्टर ट्रेनर्स मेघराज पटेल ने जन्म मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन के संगठन प्रावधानों एवं अधिनियमानुसार जन्म मृत्यु की समस्त घटनाओं का पंजीयन निर्धारित अवधि में कर आवेदक को 7 दिवस में प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु एमसीसीडी कोड प्रपत्र संख्या 4 एवं 4। शत प्रतिशत उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक खेरवाड़ा के समस्त रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नारायण लाल पटेल, शिवचरण मीणा, सांख्यिकी निरीक्षक एवं राहुल त्रिवेदी, संगणक उपस्थित थे।

जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 को
उदयपुर, 16 दिसंबर। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही को लेकर गठित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी वार सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी निर्धारित समय पर पंचायत समिति मुख्यालय के संपर्क केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!