अक्तूबर शुरू होते ही बदल जाएगा एमबी हॉस्पिटल में ओपीडी टाइम

उदयपुर, 28 सितम्बर: अक्तूबर का म​हीना शुरू होते ही संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय के ओपीडी के समय में बदलाव हो जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार महाराणा भूपाल चिकित्सालय व पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय में रोगियों को देखने का समय 1 अक्तूबर से सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक हो जाएगा। ओपीडी का ये नया समय 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक रहेगा। पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय अधीक्षक सुशीला खोईवाल ने बताया कि रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!