आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म आमंत्रित

भीलवाड़ा, 04 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य श्री नीरज नागौरी ने बताया कि सत्र 2023-24 व 2023-25 में राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व एससीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओं पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2023 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अस्थाई मेरिट लिस्ट 17 जुलाई को जारी की जाएगी। संस्थान प्रबन्धन समिति सीटों पर संबंधित संस्थानो में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि 19 जुलाई रहेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में स्वीकृत व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9413054225 व 9462241989 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम’’ के तहत जिले के 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुए नेशनल सर्टिफाइड’’

भीलवाड़ा, 04 जुलाई। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत जिले के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगानेरी गेट एवं चपरासी कॉलोनी भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किए जा चुके हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने दी।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया गया कि एनक्यूएएस राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत इन चिकित्सा संस्थानों को 3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। गौरतलब है गत माह भारत सरकार द्वारा चिकित्सा संस्थानों पर विजिट की गई थी जिसमें यह चिकित्सा संस्थान विभिन्न सूचकांकों पर सर्टिफाइड हुए। भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड होने पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने चिकित्सा विभाग को बधाई दी। अब तक जिले में कुल 9 चिकित्सा संस्थान भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड हो चुके हैं जिसमें जिला चिकित्सालय शाहपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली, बच्छखेड़ा, ढिकोला ,हुरडा ,रुपाहेली खुर्द ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगानेरी गेट एवं चपरासी कॉलोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवाणा शामिल है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!