प्रथम तीन-तीन विजेताओं को मिलेगा कलक्टर के साथ कॉफी का अवसर, भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हाथों हाथ मिलेगा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र
उदयपुर, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाताओं को जागरूक कर उनकी सहभागिता बढ़ाने के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के निर्देशन में नवाचार करते हुए सोशल मीडिया सेल की ओर से मतदान से जुड़ी ऑनलाइन निर्वाचन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई है। इन प्रतियोगिताओं में आसान से सवालों का जवाब देने वाले और मतदाता जागरूकता से जुड़े बढ़िया सा स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलेक्टर के साथ कॉफी पीने का मौका “कॉफी विद कलक्टर” का अवसर प्राप्त होगा। स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया सेल प्रभारी शीतल अग्रवाल एवं कार्मिक सेल सह प्रभारी मजहर हुसैन मौजूद थे।
सुश्री अग्रवाल ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। वेब एप डिस्ट्रीक्ट उदयपुर डॉट इन पर जाकर क्लिक करने से दोनों प्रतियोगिता के लिंक खुल जाते हैं। इसके पश्चात अपनी डिटेल एंट्री कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलक्टर के साथ कॉफी पर भेंट का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रतियोगिताएं मतदान दिवस 26 अप्रैल तक ऑनलाइन जारी रहेंगी। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने के प्रयास के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।