हर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये……
उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित श्री नाकोड़़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में नाकोड़़ा भैरव के भजनों पर भक्त झूम उठें।
भक्ति संध्या में संगीतकार एवं गायक संगीतरत्न विपिन पोरवाल मधुर कंठ से नाकोड़ा भैरव के भजनों धुलेवा नगरी में म्हारा केसरिया बिराजे…,पारस नाथ तुम्हारे चरणों में….,हर साल नाकोड़ा में मेरी एक हाजरी हो…,क्या करते थे भैरूजी..,हर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये..,जो है फ़र्ज़ अपना वो अदा कीजिए…..,प्रभु पार्श्व नाथ के गुणगान के साथ भेरुजी के एक से बड़कर एक गीतों पर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
तेजसिंह भण्डारी ने बताया कि इससे पूर्व पन्यास प्रवर समर्पित रत्न विजय एवं निराग रत्न विजय साध्वी कीर्ति रेखा श्रीजी आदि की निश्रा में पार्श्व नाथ दादा और नाकोड़ा भैरव का विशाल वरघोडा निकाला। जो देवेंद्र धाम भुवाना से नवरतन होते हुए श्री जीरावाला पार्श्व नाथ तीर्थ पंहुचा। इसका लाभ मनोज कोठारी एवं गौरव जावरिया परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सिर पर कलश के साथ गुरु भगवंतो की अगवानी की।
मण्डल के सचिव नितिन नागौरी ने बताया कि इस मौके पर भक्ति संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में आयें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया,समारोह गौरव के रूप में राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक,शहर विधायक ताराचंद जैन,सहाड़ा भीलवाड़ा के विधायक लादूराम पितलिया, ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा,विशिष्ठ अतिथि विकास प्राधिकरण के सचिव राहुल जैन,देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी,समाजसेवी दिनेश खोडनिया व अतुल चंडालिया का तेजसिंह भण्डारी,धनराज लोढ़ा,नितिन नागौरी,रवि सेमलावत, शैलेष लोढ़़ा, निर्भिक जैन सहित मण्डल के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
मण्डल की ओर से नाकोड़़ा भैरव एवं नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान की मनमोहक आंगी की गई। उन्हें हीरे-जवाहरात धराये गये। हर भजन पर महिला-पुरूष खड़े होकर उनकी भक्ति में लीन होकर नाचते हुए दिखायी दिये। खचाखच भरे जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में पैर धरने तक की जगह नहीं बचीं।
तेजसिंह भंण्डारी ने बताया कि सोमवार को इसी स्थान पर साढ़े तीन बजे धारणा कार्यक्रम आयोजित होगा एंव संाय 6 बजे भक्ति संध्या होगी। जिसमें संगीतकार शैलेष लोढ़़ा एवं राहुल पिछोलिया भजनों की प्रस्तुति देंगे।