प्रतापगढ़: इफको द्वारा आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर। इफको प्रतापगढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, कॉन्फ्रेंस हॉल में  एक दिवसीय व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम_ का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  श्री सुधीर मान , राज्य विपणन प्रबंधक , इफको , जयपुर , श्री भगवतीसिंह सिसोदिया अध्यक्ष, प्रतापगढ़ क्रय विक्र्य सहकारी समिति ,  डॉ. योगेश कनोजिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रतापगढ़ केवीके प्रभारी, श्री अमित विश्नोई, आरएमई , इफको एमसी तथा 45 सहकारी समिति के प्रबंधक ने भाग लिया ।राज्य विपणन प्रबंधक श्री सुधीर मान द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार से उर्वरको की उपलब्धता पर प्रभाव, राज्य मे इफको उत्पादो की उपलब्धता, आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर कृषि के अभियान को साकार करने में नैनो तकनीक युक्त इफको नैनो यूरिया के उपयोग करने को विस्तार से बताते हुये इसके प्रयोग को ज्यादा से ज्यादा बढाने कि सलाह दी।राज्य विपणन प्रबंधक ने बताया की डी ए पी की उपलब्धता मे कमी रहे गी जिसका मुख्य कारण डी ए पी बनाने के लिये शत प्रतिशत कच्चा माल विदेशो से आयात करना पडता है और सिजन के समय कच्चा माल की किमतो मे वृद्वी होने के कारण आयात 50 फिसदी हो पायेगा जिससे डी ए पी की उपलब्ध्ता 50 फिसदी कम रहेगी । दानेदार डी ए पी के प्रयोग से खेत की जमीन कठोर हो रही है जिससे फसल की बढवार अच्छी नहि हो पाति है और उत्पादन मे कमी आती है किसान भाई दाने दार डी ए पी का उपयोग प्रति बिघा 10-12 किलो ही करे जिससे मिट्टी का कठोर होना रुक जायेगा तथा  सुधार होना शुरु हो जायेगा तथा बिजो को नैनो डी ए पी 5 मी. ली. प्रति किलो बीज कि मात्रा के अनुसार उपयोग लेने से 25-30 किलो डी ए पी प्रति बिघा उपयोग करने से भी बेहतर है . यह बात कृषी सस्थान के रिसर्च मे साबित हो गई है तथा देश के बहुत से किसान इसका उपयोग कर रहे है| डॉ योगेश कनोजिया,  वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केवीके प्रभारी ने व्यवस्थापको को खेती की नई तकनीकयो के बारे में विस्तार से जानकारी दी| श्री  भगवती सिंह सिसोदिया , अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रतापगढ़ , ने अपने खेती संबंधित व्यवहारिक अनुभव को साझा करते हुए किसानों द्वारा अंधाधुंध इस्तेमाल किए जाने वाले डीएपी जैसे अफ़ीम में 5-6 बैग प्रति 10 आरी को कम करवाने का निवेदन किया और ज्यादा से ज्यादा दुसरे विकल्पों जैसे नैनो डीएपी, नैनो यूरिया का इस्तेमाल करवाने को कहा ।श्री अमित बिश्नोई, इफको एमसी आरएमइ ने व्यवस्थापको को दवाइयों के बारे में प्रशिक्षण देते हुए नैनो फर्टिलाइजर को दवाइयों के साथ छिड़काव के बारे में बताया| कार्यक्रम का संचालन श्री निलेश लववंशी, कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि, इफको , प्रतापगढ़ द्वारा किया गया |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!