उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में “कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम यूजिंग वर्डप्रेस” पर एक दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में बिना कोडिंग लिखे वर्डप्रेस, जुमला आदि ऐसे बहुत सारे टूल्स का उपयोग करके हम बहुत अच्छे तरीके से कंटेंट को मैनेज कर सकते हैI साथ ही विधार्थियों को एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग व थ्री डी प्रिंटिंग जैसे विषयो में कैसे भविष्य बना सकते है, इस हेतु उन्हें प्रेरित किया I संस्थान निदेशक प्रोफेसर मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की उक्त वर्कशॉप में विभाग के विधार्थियों को बिना कोडिंग किये वेबसाइट बनाना सिखायाI संस्थान में अध्यनरत बीसीए, एमसीए, एमएससी, पीजीडीसीए के विधार्थियों ने काफी उत्साह से भाग लिया I कार्यशाला के मुख्य वक्ता कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी, कोटा के डीन रिसर्च प्रो. आबिद हुसैन ने विधार्थियों प्रायोगिक ज्ञान देते हुए को बताया की वर्डप्रेस ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट का आसानी से निर्माण, पब्लिश तथा मैनेज कर सकते है I इससे आप अपने पर्सनल ब्लॉग, बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है तथा न्यूज़ को पब्लिश कर सकते है, इसके अतिरिक्त वर्डप्रेस के दैनिक जीवन में और भी विभिन्न उपयोगो की उपयोगी जानकारी प्रदान की I डॉ भारत सिंह देवड़ा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष श्रीमाली ने दियाI उक्त कार्यक्रम में, डॉ गौरव गर्ग, डॉ भरत सुखवाल, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ. अरुण वैष्णव, डॉ रीना मेनारिया, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया, श्री मनोज यादव, रोशन गर्ग, युवराज सिंह उपस्थित थेI
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम यूजिंग वर्डप्रेस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
