डूंगला में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

-रोजगार मेले में युवाओं को मिले नए अवसर, सपनों को पूरा करने का मिला मौका
– सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध – राज्यमंत्री दक 
चित्तौड़गढ़ 31 अगस्त। डूंगला के कृषि मंडी परिसर में शनिवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रदेश के सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री गौतम दक के सानिध्य में आयोजित इस रोजगार मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने भाग लिया। इसके लिए लगभग पांच हजार आशार्थियो ने पूर्व में पंजीकरण कराया। साथ ही, बड़ी संख्या में ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त हुए। इस मेले के लिए अलग – अलग 45 से अधिक कंपनियों के काउंटर लगाए गए जहां कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया एवं इंटरव्यू लिए। रोजगार मेले में लगभग 1300 युवाओं को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए। इस दौरान राज्यमंत्री श्री गौतम दक ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मार्गदर्शन प्रदान किया।
 इस अवसर पर राजस्थान सरकार के सहकारिता और नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने कहा कि आज का दिन हमारे युवा साथियों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का दिन है। रोजगार मेले के माध्यम से, हमारा उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग करना है। मैं राज्य सरकार  और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए  इतनी बड़ी पहल की है। राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों ने हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया है। इस शिविर में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार में इन कंपनियों का मोरल बूस्ट अप हुआ है, जिसकी वजह से आज बड़ी-बड़ी कंपनियां दूरस्थ गांव में आकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सकारात्मक सोच का परिणाम है। हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हर युवा को रोजगार मिले और वे अपने परिवार और समाज के लिए योगदान कर सकें।
दक ने  रोजगार मेले की सफलता के लिए आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों,संगठनों और कंपनियों को धन्यवाद देते हुए   कहा कि बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार हुए  इस रोजगार मेले में मल्टी नेशनल और नेशनल कंपनियों के आने से युवाओं में उत्साह की लहर देखने को मिली और उन्होंने इस पहल को समर्थन दिया है । उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करें।
डूंगला कस्बे में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पहली बार हुए इस तरह के आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। शिविर में भाग लेने वाले युवाओं ने कहा कि उन्हें इस आयोजन से बहुत लाभ हुआ और उन्हें अपने करियर के लिए नई दिशा मिली हैं। रोजगार मेले के दौरान, युवाओं को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विभिन्न नौकरियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें अपने कौशल को विकसित करने और नौकरी के लिए तैयार करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। इस  रोजगार मेले में तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं को अपनी कंपनियों में उपलब्ध नौकरियों के बारे में बताया और उन्हें आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
                  इस रोजगार मेले के दौरान उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, नायब तहसीलदार मदनलाल, उपप्रधान रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, चंद्र शेखर शर्मा, पुरण मल अहीर, पूर्व प्रधान गणपत सिंह, राधेश्याम शर्मा सहित सरपंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे। रोजगार मेले के आयोजन में विगत तीन दिनों से बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और  विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!