अनुजा निगम की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर 8 नवंबर को

उदयपुर, 24 अक्टूबर। राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत एनबीसीएफडीसी वित्त विकास निगम नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर द्वारा नगर निगम प्रांगण में 8 नवंबर को एक दिवसीय जागरूकता षिविर का आयोजन किया जाएगा।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन भरवाये जाएंगे। पात्रता रखने वाले आवेदक जागरूकता शिविर का लाभ उठा सकते है। निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं हो। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के आवेदन किये जा सकेंगे। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी द्वारा या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।

पहचान : ख़ुद की‘ बालिका सम्मान कार्यक्रम 25 को
उदयपुर, 24 अक्टूबर। महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ज़िले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 25 अक्टूबर दोपहर 12 बजे ‘पहचान : ख़ुद की‘ बालिका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर हॉल में होगा। महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में ज़िले की विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त बालिकाओं, हिंसा और सामाजिक बुराई के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!