15 लाख की एमडीएमए के साथ एक गिरफ्तार

उदयपुर, 21 फरवरी : जिले के खेरवाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध एमडीएमए के साथ एक आरोपी को दबोचा है। खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जवास रोड पर नाकाबंदी अभियुक्त मोहम्मद अफजल अली पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी करावाडा थाना पहाडा को 30.66 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

225 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 4 गिरफ्तार
उदयपुर, 21 फरवरी : जिले की गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से करीब 225 किलोग्राम अफीम के पौधे जब्त किए हैं। साथ ही मामले में चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

पहली कार्रवाई: 20 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि भंवरपुरी गोस्वामी निवासी मोरवल ने अपने खेत में अवैध अफीम की खेती कर रखी है। प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, जहां गेहूं की फसल के बीच अफीम के हरे-भरे पौधे उगाए गए थे। पूछताछ में भंवरपुरी ने अफीम की खेती का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखाया, जिसके बाद पुलिस ने 130 किलोग्राम अफीम के पौधे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी कार्रवाई: पहली कार्रवाई के बाद पुलिस को भीम कुंड आश्रम सोलारिया के पीछे पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 95 किलोग्राम अफीम के पौधे जब्त किए। इस मामले में प्रकाशानंद उर्फ प्रकाश प्रजापत, सोहन सिंह और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया। गोगुंदा पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

मोटरसाइकिल व गैस की टंकी चुराने वाला माल सहित गिरफ्तार
उदयपुर, 21 फरवरी : शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल व गैस की टंकी चुराने के आरोप में वाला माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को सुरेन्द्र सिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी सवाई माधोपुर हाल सेक्टर 3 हिरणमगरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह अपनी मोटरसाइ‌किल से सिलेण्डर सप्लाई का काम करता है। 9 फरवरी को उसने एक कोचिंग सेंटर के सामने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा किया था, जिसपर दो सिलेंडर भी लदे थे। जिसे किसी अज्ञात बदमाश ने चुरा लिया। थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गजेन्द्र कुमार पुत्र गोपाल लाल निवासी नाथद्वारा को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी व आर्म्स एक्ट के 13 प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!