उदयपुर, 4 जनवरी : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत थाना टीडी पुलिस ने 325 ग्राम अवैध गांजा और लोहे का धारदार छुर्रा रखने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामा पुत्र मोहनलाल निवासी टीडी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूट, हत्या, डकैती और अपहरण का हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
उदयपुर, 4 जनवरी : शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने लूट, हत्या, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में शामिल हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मामला 17 फरवरी 2019 का है, जब आरोपी ने हिरणमगरी निवासी दिव्यांशु चौधरी पुत्र विक्रम का कार सहित अपहरण कर सुनसान जगह पर फेंक दिया था। अनुसंधान के दौरान जितेंद्र की पहचान हुई, जिसे विशिष्ट केन्द्रीय कारागृह श्यालावास दौसा से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया।
थानाधिकारी दर्शन सिंह की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। चोरी की गई कार को भीलवाड़ा स्थित एक शोरूम के बाहर लावारिस अवस्था में बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीतू संगीन अपराधों का हार्डकोर अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।