मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

उदयपुर, 2 जुलाई.  शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गश्त के दौरान उनकी टीम को हरिहर आश्रम के सामने किशनपोल रोड पर एक युवक बिना नम्बर की बाइक के साथ एक संदिग्ध युवक मिला। पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश की। मगर पुलिस ने उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 41 ग्राम एमडीएमए मिला। आरोपी की पहचान मोहम्मद अली उर्फ मोहसीन खन्ना पुत्र महबूब अली निवासी रजा नगर किशनपोल के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह मादक पदार्थ करीब एक माह पहले सलमान लाला उर्फ बल्ली निवासी निम्बाहेडा से खरीदा था। आरोपी ने बताया कि ये बाइक भी सलमान लाला उर्फ बल्ली की ही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक चुरा कर नाले में फेंकी
उदयपुर, 2 जुलाई. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने चोरी की बाइक नाले में फेंक दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फलासिया के बजरंग कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर एके सरकार की होंडा बाइक चोरों ने उनके घर के बाहर से चुरा ली। वहीं पास ही में रहने वाले मोहन कलासुआ की बाइक भी गायब कर दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों जगह दो चोर रात करीब ढाई बजे के आसपास बाइकों को धक्का देकर ले जाते साफ दिखाई दिए। मगर चोरों ने करीब एक किमी दूर जाते ही दोनों बाइक नाले में फेंक दी, जिसे पुलिस ने अगले दिन बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उदयपुर, 2 जुलाई.  शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक वृद्धा ने बीमारी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जस कुँवर (69) पत्नी मांगीलाल मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी। सोमवार को जब घर पर कोई नहीं था, उस वक्त घर पर अकेली महिला ने कमरे में फांसी लगा ली। शाम को घर आए परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटके देखा तो तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर के एबी चिकित्सालय में पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि यह अपने पेट दर्द से परेशान थी, जिसकी दवाईयां भी चल रही थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!