थाना प्रतापनगरः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के निर्देशन में भरत योगी थानाधिकारी, प्रतापनगर के नेतृत्व मंे पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक प्रदार्थ का परिवहन करते हुए विजेश रावत पुत्र रामा उर्फ रामजी निवासी मगरी फला अडिंदा पुलिस थाना खेरोदा हाल प्रकाश आर.ओ वाटर सप्लायर, भमरासिया थाना डबोक जिला उदयपुर के कब्जे से 3.54 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डण्क्ण्डण्।ण् जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध मादक प्रदार्थ डण्क्ण्डण्।ण् के खरीद फरौख्त के संबध में अनुसंधान जारी है।
अवैध मादक प्रदार्थ परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार
