उदयपुर 14 अप्रेल / जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2023-24 के दिसरे दिन के खेल का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. राजन सूद, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. निवेदिता, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि कडे़ मुकाबले में मेजबान टीम राजस्थान विद्यापीठ ने अटल बिहारी वाजवेयी विवि बिलासपुर को 11 गोल से हरा अगले मैंच में अपनी जगह बनाई, महात्मा गांधी विवि कोटयम ने सुखाड़िया विवि को 19 गोल से हरा स्पर्धा से बाहर किया।
आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों का होसलाअफसाई करने के लिए कुलपति प्रो. सारंगदेवोत खेल मैदान पर पहुंचे। आज के हुए मुकाबलों में चौधरी बंशीलाल विवि भिवानी ने कोयम्बटुर विवि तमिलनाडु को 22 गोल से, प्रियर विवि सेलम ने महाराजा गंगा सिंह विवि बिकानेर को 20 गोल से, गुरूनानाक देव विवि अमृतसर ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जोनपुर को 07 गोल से, राजस्थान विवि जयपुर ने कलकत्ता विवि कोलकाता को 09 गोल से, दिल्ली विवि ने हेमचन्द्र यादव विवि दुर्ग को 25 गोल से, रणवीर सिंह विवि जिंद ने कालीकट विवि को 18 गोल से हरा अगले मैंच में अपनी जगह बनाई।