नाथद्वारा। मोती महल चौक में श्री विशाल बावा के सानिध्य में मनाया गया श्री गुंसाई जी (गो.श्री विट्ठल नाथ जी) महाराज का प्रागट्य महोत्सव…. श्री विशाल बावा ने श्री गोसाई जी के प्रागट्य महोत्सव के अवसर पर श्रीजी प्रभु को आरोगाई सागर की प्रथम सुहाग सोंठ…. श्रीजी प्रभु की हवेली में जलेबी उत्सव के रूप में मना श्री गुसाईं जी महाराज का प्रा गट्य महोत्सव…. पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली मे दि.05/01/2024,शुक्रवार को श्रीजी प्रभु में श्री गुसाई जी (गो.श्री विट्ठलनाथ जी) महाराज के प्रागट्य महोत्सव के अवसर पर श्रीजी प्रभु की सेवा में गो.चि.105 श्री विशाल जी ( श्री भूपेश कुमार जी) बावा श्री 4/1/2024, गुरुवार को सांय नाथद्वारा पधारे!
श्री विशाल बावा के पधारने के अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार श्री अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री समीर चौधरी, श्री सुरेश भाई संघवी,मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाशचंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित,मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,राजेश्वर त्रिपाठी,मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता,ओम प्रकाश जलंधरा,हर्ष सनाढ्य,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या आदि ने अगवानी की तथा इस अवसर पर सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे!
दि.5/1/2024, शुक्रवार को श्रीजी प्रभु की हवेली में पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणालीका के प्रणेता श्री वल्लभ नंदन,गौ ब्राह्मणप्रतिपाल,परम कृपालु, परम दयालु,राग-भोग-श्रृंगार के प्रणेता गो.श्री विट्ठल नाथ जी (श्री गोसाई जी) महाराज का 509 वा प्रागट्य महोत्सव गो.चि.105 श्री विशाल बावा के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्रीजी प्रभु की हवेली में राजभोग के दर्शन के समय मोती महल चौक में श्री गोसाई जी (श्री विट्ठल नाथ जी) की छवि के सम्मुख 51 वेद पार्टी ब्राह्मणों द्वारा श्री सर्वोत्तम जी का पाठ किया गया तथा श्री विशाल बावा ने श्री गोसाई जी की छवि पर तिलक एवं माल्यार्पण कर उनका पूजन किया!इस अवसर पर श्री नाथ गार्ड एवं श्रीनाथ बैंड द्वारा श्री गुंसाई जी प्रभु को श्री विशाल बावा के सानिध्य में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया! श्री विशाल बावा ने इस अवसर पर 51 वेदपाठी ब्राह्मणों को तिलक उपरना एवं प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया तथा श्रीनाथजी के मुखिया जी श्री प्रदीप सांचीहर एवं नवनीत प्रियाजी के मुखिया श्री घनश्याम सांचीहर, श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, राजसमंद कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना, मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाशचंद्र शर्मा, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री समीर चौधरी,श्री सुरेश संघवी, मंदिर के पंड्याजी श्री परेश नागर, मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास का तिलक उपरना एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया!
आज के विशेष अवसर पर आज के दिन से ही श्रीजी प्रभु की सेवा के भोग के रूप में सागर की सुहाग सोंठ का आरोगाना आरम्भ होता है!